नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शेयर बाजार में Inventurus Knowledge Solutions Limited के शेयरों में आज सोमवार को तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। बता दें, कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली ने भी पैसा लगाया है। सोमवार की सुबह एनएसई में Inventurus Knowledge Solutions Limited के शेयर बढ़त के साथ 1706 रुपये के लेवल पर खुले। लेकिन 3 प्रतिशत की उछाल के बाद एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 1748 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 2189 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1236 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैपा 29 हजार करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- 52 वीक हाई पर टाटा ग्रुप का नया स्टॉक, 3% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट्स बुलिशकितना टारगेट प्राइस है सेट? Inventurus Knowledge Solutions Limi...