नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आप के सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के नेताओं ने रविवार को मद्रासी कैंप के झुग्गीवालों से मुलाकात की। उन्होंने बेघर हुए लोगों को आश्वासन दिया कि सड़क से लेकर सदन तक आप उनके हक की लड़ाई को लड़ेगी। झुग्गियों को बचाने के लिए संजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि झुग्गियों और दुकानों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई को रोका जाए। मद्रासी कैंप का दौरा करने पहुंचे संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने जहां झुग्गी-वहीं मकान के कार्ड बांटे हैं। जहां झुग्गी-वहीं मकान देने की गारंटी प्रधानमंभी ने दी थी। उनकी मांग है कि मद्रासी कैंप के सभी लोगों को यहीं मकान बनाकर दिया जाए और जिनके घर तोड़े गए उन्हें मुआवजा दिया जाए। संजय सिंह ने कहा...