रामपुर, जून 12 -- आदर्श रामलीला मैदान में मंगलवार की रात श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजा। मत्था टेककर आशीष लेने के लिए भक्तों की रात भर लाइन लगी रही। भजन गायकों ने श्री खाटू श्याम बाबा का गुणगान करते हुए देर रात तक श्रद्धालुओं को भजनों का रसपान कराया। शीश के दानी महा बलिदानी खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है। साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा जैसे भजनों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्री श्याम भक्त परिवार एवं श्री श्याम भक्त समिति की ओर से आदर्श रामलीला मैदान में 25 वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मंगलवार की देर रात पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ। पंडित अंकुर शर्मा और पंडित संजय शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। श्री श्याम बाबा समेत अन्य देवी-देवताओं को छप्पन भोग अ...