गिरडीह, जनवरी 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने बगोदर इलाके में दस्तक दिया है। हाथी के दस्तक देने से इलाके में दहशत का माहौल है। गुरुवार रात्रि में हाथी ने उत्पात मचाया है। इस दौरान हाथी ने प्रखंड के खेतको पंचायत अंतर्गत करियातपुर में निर्माणाधीन एक प्राइवेट स्कूल के भवन की दीवार को ढ़ाह दिया है। निर्माणाधीन मकान के अंदर सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही थी। पूजा पंडाल बनाए गए थे एवं मां सरस्वती की प्रतिमा भी रखी गई थी। दीवार ढ़हने से पूजा पंडाल मलबे में पूरी तरह से दब गया एवं प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गयी। मुखिया शालिग्राम प्रसाद ने घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भुक्तभोगी से जानकारी मिली है कि इस घटना में उसे लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि संयोग था कि मौके पर मौजूद लोग हाथी की धमक देखकर भा...