झुंझुनू, जून 11 -- राजस्थान के झुंझुनू का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसीबी का एक अधिकारी राजस्थान के सरकारी कर्मचारी के पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में भाग रहा शख्स एक सरकारी अधिकारी है, जिसे एसीबी ने रिश्वत लेते समय पकड़ लिया था। इतने में युवक एसीबी की टीम को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान एसीबी की टीम ने उसका पीछा किया। पीछा करते समय सरकारी अधिकारी ने पकड़े जाने के डर से अपने हाथ में पकड़ा नोटों का बंडल एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। हालांकि, बाद में वो पकड़ा गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...