झुंझुनूं, अक्टूबर 29 -- राजस्थान के झुंझुनूं में देर रात हार्डवेयर की दुकान में भीषण विस्फोट होने की खबर सामने आई। इस हादसे में दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि दुकान में लगा शटर करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा। फोरेंसिक टीम और दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इसके साथ ही घटना की वजह की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक ये हादसा खेतड़ी कस्बा के निजामपुर मोड़ स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर हुआ है। अचानक हुए विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार शंकर लाल की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आसपास के इलाकों में भी आग लग गई। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, खेतड़ी के तहसीलदार, सुनील मील ने बताया, जैसे ही घटना के बारे में सूचना मिली उसके तुरंत बाद पुलिस की ग...