रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। झील बाजार में बाइक चोरी की एक और घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, हरवीर पुत्र खेम पाल निवासी ग्राम चंदपुर चुबकिया बहेड़ी बरेली ने बताया कि 25 अगस्त की रात अपनी बाइक को लॉक लगाकर झील बाजार के पास खड़ा किया था। किसी काम से चला गया, जब वापस आया तो बाइक उस स्थान पर नहीं मिली। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...