धनबाद, जुलाई 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। झींझीं पहाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को मूलभूत समस्याओं को लेकर कतरास क्षेत्र के जीएम से वार्ता किया। पंचायत के मुखिया प्रेमलता देवी ने समस्याओं को लेकर पूर्व में ही कतरास जीएम को पत्र दिया था। जिसमे केशलपुर कॉलोनियों में बजबजाती नालियों की सफाई, क्षतिग्रस्त पीट वाटर की पाइप को बदलने व स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग को रखा गया था। मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो ने कहा कि कतरास क्षेत्र के प्रबंधन को बीते वर्ष से ही पत्र के माध्यम से इस समस्या के निदान को लेकर मांग रखा गया है। लेकिन प्रबंधन के लापरवाही के कारण इस दिशा में पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण कॉलोनी के लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। वार्ता में प्रबंधन ने इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निदान करवाने की आश्वासन दिया है। जबकि मुखि...