बोकारो, अक्टूबर 12 -- कथारा। कथारा ओपी पुलिस के साथ मिलकर रामगढ़ महिला थाना की पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त झिरकी बस्ती रिजवी मुहल्ला निवासी मो अजमल अंसारी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की जब्ती की कार्रवाई शनिवार को शुरू की। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे में पूरी की गई। कुर्की के दौरान पुलिस ने घर की खिड़की, पल्ला, चौकी, फर्नीचर,कपड़ा, बर्तन, गैस चूल्हा, मोटर आदि सामान जब्त कर थाना ले गई। इस दौरान कथारा ओपी एसआई रवि कुमार चौरसिया, रामगढ़ महिला थाना के एसआई नागेश्वर प्रसाद मेहता व एएसआई सुखलाल राम सहित महिला व पुरुष पुलिस जवान मौजूद थे। रामगढ़ महिला थाना में आरोपी पर कांड संख्या 02/24 तथा धारा 376/417/323 भादवि के तहत मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...