शामली, दिसम्बर 22 -- थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के मामले में प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी है। गत एक दिसंबर 2025 की रात थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम पांवटी खुर्द के जंगल में वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर सतीश कश्यप के खेत में स्थित एक झोपड़ी में बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस एवं स्वाट टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में जनपद शामली से एक लाख रुपये तथा जनपद बागपत से वांछित अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मिथुन पुत्र बिल्लू उर्फ पीलू निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर, थाना झिंझाना घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त मिथुन को उपचार के लिए जिला अस्पत...