मऊ, सितम्बर 8 -- चिरैयाकोट। नगर से होकर गुजरने वाली आजमगढ़-गाजीपुर राज्यमार्ग की पटरियां इस समय झाड़ियों से पटी हैं। ऐसे में बड़े वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों को पास करने के दौरान काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। लोक निर्माण और वन विभाग की उपेक्षा के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थान पर कटीले बबूल की झाड़ियां राहगीरों के लिए जानलेवा बनी है। ऐसे में राहगीरों में हादसे का भय बना हुआ है, जिसकी समूचित जानकारी विभाग को होने के बावजूद मौन साधे हुए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आजमगढ़-गाजीपुर राज्यमार्ग प्रदेश की राजधानी से लेकर बिहार प्रांत तक को जोड़ने का अति उपयोगी मार्ग है। इस मार्ग पर दिन रात बड़े भारी वाहनों से लेकर सवारी और हल्के वाहनों का आवागमन होता है। इन दिनों बारिश के मौसम में मार्ग की पटरियां पूरी तर...