उन्नाव, जनवरी 14 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान अजगैन मार्ग स्थित नई सराय नाला के पास बुधवार शाम नवजात बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने गुनाह छिपाने के लिए बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चले गए है। जिससे उसकी तड़प कर मौत हो गई है। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची शव कपड़े से लिपटा मिला है। आवश्यक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...