उन्नाव, जनवरी 20 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के पखरापुर गांव स्थित खेतों की झाड़ियों में मंगलवार दोपहर ग्रामीणों से पांच अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गई। सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर तीन अजगर को पकड़ लिया। उसके बाद गांव से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना मंगलवार दोपहर पखरापुर मार्ग के किनारे सामने आई। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे और आसपास के खेतों में एक साथ पांच अजगरों को रेंगते हुए देखा। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। अजगरों की लंबाई व संख्या देख कर लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने अपने बच्चों और बुजुर्गों को घरों के अंदर कर लिया। सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्...