बिजनौर, अगस्त 29 -- झालू में शुक्रवार को बारिश के दौरान नगर के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। अचानक हुई इस घटना से उपकेंद्र में तेज धमाका हुआ और उपकरण फुंक गए। लगभग दोपहर एक बजे बारिश थमने के बाद विभाग की विशेष टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की, जिसमें रिले, दो ट्रिपिंग कोयल व चार वोल्ट का मीटर खराब मिला। उपकरण सुधारने और टेस्ट करके दोपहर बाद आपूर्ति चाले कर दी गई। जेई सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तेज बारिश के साथ अचानक उपकेंद्र पर आकाशीय बिजली गिरी। तेज धमाके से पहले तो सभी सहम गए लेकिन कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए तत्काल चेक किया तो बिजली गिरने का आभास हुआ। उधर, बिजली गिरने से धमाके के बाद कुछ उपकरण फुंक, जिससे पूरे नगर की आपूर्ति ठप हो गई। जेई ने कहा कि गनीमत रही कि उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी और मुख...