जयपुर, जुलाई 26 -- झालावाड़ में स्कूल ढहने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने राज्य भर में खस्ताहाल सरकारी भवनों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास योजनाओं के तहत मरम्मत कार्यों के लिए स्वीकृत आवंटन को भी बढ़ा दिया है। साथ ही विधायकों से खास अपील भी की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य भर में जीर्ण-शीर्ण सरकारी भवनों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय झालावाड़ जिले में हाल ही में स्कूल भवन ढहने की घटना के बाद लिया गया है। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और भविष्य में हादसों को रोकने के उद्देश्य से कदम उठाए गए हैं।...