कानपुर, दिसम्बर 24 -- झालरों से तैयार हुआ चर्च, आज जन्मेंगें जीसस -दिन में पूरे होगें कार्यक्रम, रात में चंद लोग जीसस का करेंगे स्वागत पुखरायां,संवाददाता। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में ईसाई धर्म से जुड़े चर्चों में क्रिसमस डे की तैयारियां पूरी की गई। जीसस के स्वागत के लिए देर शाम तक चर्च में सजावट का काम चलता रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का अभ्यास भी जारी रहा। पादरी ने बताया कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कस्बे के परहेरापुर मार्ग पर स्थित चर्च के पादरी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि क्रिसमस-डे गुरुवार को ईसा मसीह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ चर्च की सजावट के लिए रंगीन झांलरों लगाने का काम पूरा किया गया। बुधवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ल...