रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा विभाग (जैप आईटी) के तहत झारखंड स्टेट डेटा सेंटर (जेएचएसडीसी) द्वारा झारखंड भू-लेख (झारभूमि) आवेदन को नए और उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर जेएचएसडीसी 2.0 में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस तकनीकी प्रक्रिया के कारण 19 से 25 सितंबर तक झारभूमि सर्वर बंद रहेगा। इस अवधि में राजस्व विभाग की नागरिक-केंद्रित सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुओ-मोटो म्यूटेशन से जुड़े लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी। डेटा व प्रक्रियाओं को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...