बोकारो, सितम्बर 20 -- झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा बोकारो जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय के पास मैदान में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पासवान व संचालन जिला सचिव शिवनाथ हजाम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह शामिल हुए । बैठक में सर्वसम्मति से 6 सूत्री प्रस्ताव पारित करके तत्काल कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त बोकारो को मांग पत्र सौंपा गया। सर्वसम्मति से पारित 6 सूत्री प्रस्तावों में बोकारो जिला में 5 माह से बकाया वेतन भुगतान करने के साथ ही साथ हर माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने , एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने व वर्दी भत्ता का भुगतन सभी बकाया जोड़कर करने की मांग की। बैंक ड्यूटी, रोड ड्यूटी, कैदी स्कॉट और डाक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने, बीट (कार्यक्षेत्र) में ही ड...