वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी। झारखंड के रांची निवासी पांच वर्षीय अंश और चार वर्षीय अंशिका जनवरी से लापता है। दोनों सगे भाई बहन हैं। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बच्चों की खोज-बीन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक कुमार से आग्रह किया है। इस पर सचिव जनपद के सदस्य, मानव तस्कर विरोधी संगठन, पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षक, बाल गृह रामनगर तथा पराविधिक स्वयं सेवक को पत्र लिखकर को बच्चों को ढूंढने का निर्देश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...