रांची, जून 4 -- झारखंड सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान सरकार ने इस विभाग में 504 पद समाप्त कर 36 नए पद सृजित किए हैं। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे सालाना 24 करोड़ रुपए की बचत होगी। अधिकारी ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया, 'आज कैबिनेट की बैठक में कुल 12 निर्णय लिए गए। इनमें से एक निर्णय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पुनर्गठन को मंजूरी देने से संबंधित था। पुनर्गठन के तहत 36 नए पद सृजित किए जाएंगे, जबकि 504 पद समाप्त किए जाएंगे। इससे कामकाज में सुगमता आएगी और विभाग की कार्यकुशलता बढ़ेगी।' बैठक में लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में राज्य भर में अवै...