रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने और खिलाड़ियों को निखारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। झारखंड खेल प्राधिकरण, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के लिए 53 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। यह भर्ती हेड कोच 8, कोच 9, सहायक कोच 5 (एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी व कुश्ती), फिजियोथेरेपिस्ट 7, न्यूट्रिशनिस्ट 4, मसाजर 9 तथा वार्डन 11 के लिए निकाली गयी है। इन पदों की योजना इस प्रकार की गई है कि प्रत्येक उत्कृष्टता केंद्र में योग्य एवं प्रशिक्षित मानव बल की उपलब्ध हो सके और खिलाड़ियों को अनुकूल वातावरण में खेलने-प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हो सके। राज्य सरकार की यह पहल दूरद...