दुमका, जून 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 आयोजित की गई। जिसमें कृषि एवं अन्य संवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। यह परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा केन्द्र पर रविवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गया। स्टैटिक दंडाधिकारी प्रशंजित मंडल ने केंद्राधीक्षक महेन्द्र राजहंस के साथ सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त पाया गया। स्टैटिक दंडाधिकारी प्रशंजित मंडल ने बताया कि प्लस टू जिला स्कूल केंद्र पर कुल 516 परीक्षार्थियों में से 434 उपस्थित हुए और 82 अनुपस्थित रहे। प्लस टू नेशनल स्कूल केंद्र पर कुल 123 परीक्षार्थियों में से 95 उपस्थित हुए और 28 अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...