रांची, मई 28 -- झारखंड में शराब घोटाले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की मुसीबत बढ़ गई है। एसीबी ने अब विनय कुमार चौबे और उनके करीबियों-रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है। एसीबी को शेल कंपनियों में निवेश करने का साक्ष्य भी मिले हैं। शराब घोटाले के अनुसंधान पदाधिकारी ने मंगलवार को अचल संपत्तियों की जानकारी जुटाने के लिए रांची के सभी डिप्टी रजिस्ट्रारों को पत्र भेजा है। रजिस्ट्री कार्यालयों से विनय चौबे समेत आठ लोगों की अचल संपत्ति और हालिया खरीदी गई जमीनों की जानकारी मांगी गई है। जिन लोगों के विषय में एसीबी ने विवरण मांगा है, उनमें आईएएस विनय कुमार चौबे, उनकी पत्नी डॉ मोना चौबे, साले क्षिपिज त्रिवेदी व उनकी पत्नी, विनय कुमार चौबे के करीबी मित्र व नेक्सजेन के संचालक विनय कुमार सिंह व उनकी पत्नी, चार्टर एकाउंटेंट धनं...