गुमला, अगस्त 28 -- गुमला संवाददाता। झारखंड विवि विधेयक 2025 के प्रावधानों को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश पनपने लगा है।राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश इस विधेयक के अनुसार अब विवि और कॉलेज स्तर पर छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष मतदान से नहीं, बल्कि निर्वाचक मंडली के माध्यम से होंगे। इसमें प्रत्येक विभाग से एक छात्र का चयन कुलपति और प्रत्येक कक्षा से एक विद्यार्थी का चयन प्राचार्य करेंगे।रांची विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं केओ कॉलेज गुमला के छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने इस प्रावधान को छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक लोकतंत्र को कुचलने जैसा है। छात्र संघ चुनाव तभी सार्थक हैं जब छात्र स्वयं अपने प्रतिनिधि को चुनने की स्वतंत्रता रखते हैं। निर्वाचक मंडली या प्रशासन-निर्धारित प्रतिनिधि...