बोकारो, दिसम्बर 31 -- नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को लेकर झारखंड रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई lयह जानकारी देते हुए बोकारो जिला रग्बी संगठन के शेख नसीमुद्दीन ने बताया कि नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को लेकर झारखंड रग्बी टीम में बोकारो जिला के कुल 6 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। चयनित रग्बी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगातार जारी है lउन्होंने बताया कि झारखंड रग्बी टीम में चयनित बोकारो के छह खिलाड़ियों में बालक वर्ग में आशीष राय ,उमंग कुमार व सूरज कुमार शामिल किए गए हैं। जबकि बालिका वर्ग में महक साहू, सिया कुमारी व कुमारी शीतल को शामिल किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रग्बी टीम के कोच मोहम्मद आरिफ ने बताया कि बोकारो जिला के चयनित सभी रग्बी खिलाड़ी डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 रानी पोखर के छात्र व छात्र...