दुमका, दिसम्बर 27 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना पुलिस ने शुक्रवार को झारखंड मोड़ के निकट से लावारिस स्थिति में एक महेंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है। उक्त ट्रैक्टर तीन दिन से झारखंड मोड के निकट खड़ा था। बीते तीन दिनों से वाहन को खड़ा देख ग्रामीणों को शंका हुई तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है और न ही किसी मालिक का मोबाईल नंबर अंकित है।‌ थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। प्रथम द्रिष्टया प्रतित होता है की ट्रैक्टर संभवतः चोरी की है। गहन पड़ताल जारी है। पुलिस द्वारा स्टेशन डायरी कर ली गई है। फोटो -26दुमका-211, कैप्सन- सरैयाहाट थाना में जब्त ट्रैक्टर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...