गुमला, नवम्बर 24 -- 6-year-old girl murdered in Jharkhand: झारखंड के गुमला से 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या की दर्दनाक खबर सामने आई है। परिजनों ने गांव के शशि पहान पर रेप के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना बसिया थाना क्षेत्र के बनागुटु अम्बाटोली गांव की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।बक्से में बंद मिली बच्ची की लाश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची शनिवार शाम को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची कहीं भी नहीं मिली। गली-मोहल्ले में छानबीन करते हुए जब परिजन आरोपी शशि पहान के घर के पास पहुंचे, तो मालूम हुआ कि उसके घर का दरवाजा बंद है। सबको शक हुआ, उन्होंने दरवाजा खुलवाया और छानबीन की।मौके से फरार हो गया आरोपी, फिर. शशि के घर से जो मिला, उसे देखकर सब ...