रांची, अगस्त 22 -- झारखंड सरकार ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 4296.62 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक मांगें पहले 4 अगस्त को पेश की जानी थीं। लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के कारण इन्हें पेश नहीं किया जा सका। इससे पहले मार्च में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपए का वार्षिक बजट पेश किया था। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा इस वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक मांगों में से ग्रामीण विकास विभाग को सबसे अधिक 968.89 करोड़ रुपए, वित्त विभाग को 835.83 करोड़ रुपए और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 448.63 करोड़ रुपए का फंड मिलने का...