रांची, जनवरी 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य सरकार ने 'बाल विवाह मुक्त भारत' के 100 दिवसीय अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र के अनुसार, बाल विवाह उन्मूलन को लेकर राज्यव्यापी जन-जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के प्रथम वर्ष की पूर्णता के उपलक्ष्य में राज्य भर में विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, ताकि व्यापक स्तर पर बाल विवाह के विरुद्ध राज्य की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया जा सके। पूरा अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसके तहत प्रथम चरण की सभी गतिविधियों...