गुमला, नवम्बर 17 -- झारखंड के गुमला से दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना भरनो थाना क्षेत्र की है। 14 नवंबर की रात दोनों बहने सिसई थाना क्षेत्र के जायरा गांव में लगने वाले जतरा देखने गई हुई थी, शाम होने पर अपने घर की ओर पैदल लौट रही थीं। इसी दौरान एक युवक ने घर छोड़ने का झांसा दिया और उनके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। स्कूटी पर सवार युवक घर जा रहीं बहनों के पास आया और उन्हें उनके गांव पहुंचाने की बात कह करउन्हें स्कूटी में बैठा लिया। अंधेरा होने पर आताकोरा गांव स्थित पतरा के पास उसने स्कूटी रोक कर अपने दोस्तों को बुलाया। फिर कई युवकों ने मिलकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकले। इधर, घटना के बाद दोनों बहने किसी तरह रात्रि में अपने घर पहुंचीं। लोक लाज के डर से किसी क...