देवघर, दिसम्बर 17 -- ठगी का नया तरीका 'साइबर क्राइम' दिनों दिन अपने पांव पसार रहा है। अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस और साइबर सिक्योरिटी भी जुटी हुई है। इसी बीच झारखंड के देवघर से दो जगह हुई छापेमारी में 13 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन लोगों के पास से 3.72 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पलाजोरी और करौन पुलिस थाना क्षेत्रों के तहत तुरीपहाड़ी और तुलसीटांड में छापेमारी की गई। उन्हें एक टिप मिली थी कि कुछ लोग नकली कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, बैंक अधिकारी और सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फोन कॉल पर लालच दे रहे हैं। साइबर DSP राजा मित्रा ने कहा, "हमने कुल 13 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है। 12 तुरीपहाड़ी से और एक तुलसीटांड से। पुल...