रांची, अक्टूबर 25 -- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में छठ महापर्व के बाद रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे। बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना से 29 अक्तूबर को राज्य के संताल और कोल्हान के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 25 से 27 अक्तूबर तक संताल परगना के जिलों को छोड़कर राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भाग स्थित जिले गुमला, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि, रांची समेत राज्य के शेष भागों में सुबह के दौरान कोहरा के बाद बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 को राज्य के संताल के गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा पाकुड़ और कोल्हान के पूर्वी व पश्चिम...