रांची, अक्टूबर 10 -- झारखंड के साहिबगंज जिले में एक 15 साल की स्कूली छात्रा को अगवा करने की कोशिश करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह घटना गुरुवार सुबह राजमहल थाना क्षेत्र की है, जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ ऑटो से स्कूल जा रही थी। तभी एक SUV में सवार युवकों ने छात्रा को जबरन अगवा करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वारदात नाकाम रही। बारहरवा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) नितिन खंडेलवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ BNS और POCSO कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी 20 से 22 वर्ष की उम्र के हैं और राजमहल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के सभी आरोपी गंगा किनारे मझर टोला दियारा इलाके के एक...