मेदिनीनगर, मई 27 -- झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के एक कमांडर को मार गिराया। मारे गए माओवादी का नाम तुलसी भुइयां है। इसके साथ ही इस मुठभेड़ में उसका सहयोगी और 15 लाख रुपए का इनामी नक्सलवादी नितेश यादव भी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए घटनास्थल से एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ सोमवार को हुसैनाबाद के बरवाही और नैया गांवों के बीच हुई। मुठभेड़ के बाद एक सीपीआई (माओवादी) का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी देते हुए पलामू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रामेसन ने कहा, 'हमें कल सूचना मिली थी कि 15 लाख रुपए का इनामी नितेश यादव समेत दो माओवादी अ...