चंदौली, सितम्बर 21 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। झारखंड में कुड़मी समाज को एसटी में सूचीबद्ध करने की मांग के समर्थन में कुड़मी विकास मोर्चा ने शनिवार को अनिश्चित कालीन रेल रोको (आंदोलन शुरु कर दिया। जिससे झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई। वहीं अप की रांची राजधानी, आसनसोल वाराणसी को निरस्त कर दिया गया है। जबकि 20 ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं। वहीं 20 ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया है। जिससे शनिवार की शाम से देर रात तक पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री हलकान दिखे। विकास मोर्चा मांगों के समर्थन में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 100 स्टेशनों पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया है। पीडीडीयू जंक्शन से होकर जाने वाली दिल्ली-रांची राजधानी और वाराणसी आस...