हजारीबाग, अगस्त 29 -- झारखंड के हजारीबाग में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बोट में बैठी एक महिला जान देने की धमकी देने लगी। उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर पानी में उतरे और अंदर ही अंदर बोट के पास पहुंच गए और महिला को कब्जे में ले लिया। झारखंड के हजारीबाग शहर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला झील में पहले से मौजूद एक बोट पर जा बैठी और जान देने की धमकी देने लगी। इसके बाद झील परिसर में अफरातफरी मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। अनहोनी की आंशका के बीच भीड़ में मौजूद लोगों ने लोहसिघना थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद लोहसिघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर...