खूंटी, अगस्त 18 -- झारखंड के खूंटी जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नक्सली ओझा पाहन भी शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उनके पास से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। गिरोह सरकारी ठेकेदारों से जबरन वसूली की फिराक में था लेकिन उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई। खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर तोरपा उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रविवार को देर रात रानिया के जिबिलोंग टांगरी इलाके में छापेमारी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने छापा मारा और नक्सली ओझा पाहन के साथ तीन अन्य गुग को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली ओझा पाहन पहले भी वाह...