नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- झारखंड में बोकारो पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बोकारो जिले के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया एक आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। इस मामले की जानकारी देते हुए चंद्रपुरा रेलवे पुलिस थाना के प्रभारी एस राम ने बताया कि आरोपी की पहचान सुरेश एंड्रयू जेम्स के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के बेंगलुरु का मूल निवासी है, लेकिन ओडिशा के मयूरभंज में रहता था। उन्होंने बताया कि जेम्स को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गिरफ्तार किये जाने के बाद जमशेदपुर लाया जा रहा था। इस मामले पर बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन चंद्रपुरा के निकट तेलोन स्टेशन के पास पहुंची, हथकड़ी और रस्सी से बंधे आरोपी ने मूत्रालय इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। एक पुलिस अधिकारी उस...