राकेश सिंह, जनवरी 24 -- झारखंड की राजधानी रांची में एक शख्स ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शनिवार दोपहर डोरंडा के मनीटोला में हुई, जहां पर तौकीर अंसारी नाम के शख्स ने पत्नी के सिर में गोली मार दी। मृतक महिला का नाम तरन्नुम परवीन (40) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पति तौकीर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। इसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी। वहीं गोली लगने के बाद जब महिला जमीन पर गिर गई, तो आरोपी पिस्टल उसके हाथ में थमाकर और उसे बिस्तर पर लिटाकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने डोरंडा थाना पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी पीके मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां से एक...