धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पूरी तरह से गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में जिलास्तर पर धनबाद सर्किट हाउस में राजद जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में गिरिडीह और धनबाद के जिलाध्यक्ष समेत धनबाद जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद कैलाश प्रसाद ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर अब समय आ गया है कि कार्यकर्ता ग्राउंड जीरो पर उतरकर सक्रिय रूप से काम करें। उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता होते हैं और उनकी मेहनत ही चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि र...