रांची, अक्टूबर 26 -- गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को रांची में सीएनजी प्रमोशन स्कीम का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत अब पंजीकृत डीलरशिप से नया सीएनजी वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को 3-व्हीलर ऑटो के लिए 15 हजार रुपए और 4-व्हीलर कैरियर, निजी कार, टैक्सी, बस व वैन के लिए 25 हजार रुपये का मुफ्त सीएनजी दिया जाएगा। वहीं, यह लाभ ग्राहकों को डिजिटल प्रीपेड फ्यूल कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि ग्राहक अभी गेल के सीओसीओ (कंपनी ऑन्ड कंपनी ओपरेटेड) सीएनजी स्टेशनों पर रिडीम किया जा सकेगा। फिलहाल रांची में गेल के तीन सरवल, सपरोम, टाटीसिलवे स्टेशन है। वहीं, 20 दिन बाद यह सुविधा सभी सीएनजी स्टेशन पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ और हरित ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। वहीं, मौके पर ओएंडएम प...