रांची, जून 15 -- सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह शहीद हो गए। झारखंड के सीमावर्ती ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित केबलांग के बांको रिजर्व फॉरेस्ट में शनिवार को अहले सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उसी क्रम में एएसआई सत्यवान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए। घायल होने के बाद उन्हें राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ 134 बटालियन के सत्यवान की तैनाती पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला कैंप में थी। वे मूल रूप से यूपी के कुशीनगर के रामपुर सोहरौना के रहने वाले थे। इधर, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची के सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पह...