गढ़वा, अगस्त 17 -- झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सेप्टिक टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान हुआ। इस हादसे के दौरान चारों बारी-बारी से एक-दूसरे को देखने टैंक में उतरे थे। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मृतकों में नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र 55 वर्षीय राजू शेखर चौधरी, 50 वर्षीय अजय चौधरी और 42 वर्षीय चंद्रशेखर चौधरी के अलावा गांव के ही मल्टू राम के रूप में हुई है। चारों का पोस्टमार्मट करवाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मामले के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजय चौधरी ने नया सेप्टिक टैंक बनवाया है। शुक्रवार को सेटरिंग खोला जा रहा ...