गढ़वा, अक्टूबर 27 -- झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक घटना सामने आई है। गढ़वा-पलामू फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 वर्षीया बच्ची हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। सदर थानांतर्गत हूर चहल गांव के पास यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे घटी। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान सदर थानांतर्गत डुमरिया गांव निवासी 55 वर्षीय गणेश बैठा और मेराल थाना क्षेत्र के तेनार गांव निवासी 27 वर्षीय छोटू रजक के रूप में हुई है। वहीं घायल बच्ची छोटू रजक की 9 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा बाजार छठ की खरीदारी करने आ रहे थे। तभी हूर चहल गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में ...