हजारीबाग, जून 21 -- झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। गश्त पर निकले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभी रूप से घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे पर हुई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर लेकर फरार हो गया। झारखंड के हजारीबाग जिले में रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे कोरा थाना क्षेत्र में एनएच-33 के हजारीबाग-बरही खंड पर नागवा टोल प्लाजा के पास हुई। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि दोनों ट्रैफिक कर्मी गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को ...