रांची, अगस्त 22 -- झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां कॉलेज कैंटीन से चाय पीने के बाद एक मेडिकल छात्रा की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर शिफ्ट करना पड़ा। छात्रा ने यह चाय गुरुवार रात को अस्पताल में नाइट ड्यूटी करने के दौरान पी थी। इसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ती चली गई। हालांकि इसी की वजह से उसके अन्य साथियों की हालत बिगड़ने से बच गई। कॉलेज प्रशासन ने इसे जहर देने का मामला बताते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है। जिसके बाद पुलिस ने चाय परोसने वाले कैंटीनकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।चाय पीने के बाद आईसीयू में भर्ती करना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती प्रदेश के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक रिम्स में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष ...