रांची, अक्टूबर 15 -- झारखंड में अब कुडमी एसटी मांग के खिलाफ लामबंदी होने वाली है। झारखंड के आदिवासी संगठनों ने कुडमी समाज की एसटी दर्जा देने की मांग के खिलाफ 17 अक्टूबर को रांची के धुर्वा प्रभात तारा मैदान में हुंकार रैली का आयोजन करने का फैसला लिया है। रैली में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में सरना धर्मावलंबी और आदिवासी समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना है। हरमू स्थित देशावली सरना स्थल में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के दौरान संजय पाहन ने इस रैली के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आदिवासी समाज के अस्तित्व की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है। आदिवासी समाज धरती के सच्चे मूल निवासी हैं। वहीं कुडमी समाज मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है। इस समाज में आदिम जनजातीय लक्षण नहीं पाए जाते। संजय पाहन ने कुडमी समाज की एसटी का दर्जा दिए जाने...