रांची, अक्टूबर 29 -- Jharkhand Weather Forecast: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर झारखंड में भी दिख रहा है। तूफान के कारण रांची समेत झारखंड के कई जिलों में मंगलवार को बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक रांची समेत 19 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी सभी जिलों के डीसी को सतर्कता बरतने और जरूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिया है। बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल। इस मामले की जानकारी देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि जनहानि या क्षति को कम करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तत्काल बैठक बुलाकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा जाए। एनडीआरएफ और एसडीआरए...