हजारीबाग, अगस्त 2 -- झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह कथित तौर पर लोगों को अमेरिका भेजने का झूठा वादा करके उनसे पैसे ठगता था। एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिले के टाटीझरिया थाना अंतर्गत भरजो गांव निवासी सोनू कुमार ने 30 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। अपनी शिकायत में सोनू कुमार ने अमेरिका में बिजनेस करने वाले उदय कुमार कुशवाहा पर आरोप लगाया था कि उसने उसे 2024 में फर्जी दस्तावेजों और अमेरिका में नौकरी दिलाने के वादे के साथ 'डंकी रूट' के जरिए ब्राजील भेजा था। इसके अलावा हजारीबाग जिला पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपी ने हज़ारीबाग के दा...