रांची, जून 26 -- राजधानी समेत झारखंड में 29 जून तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। जबकि गुरुवार (26 जून) को रांची समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं तेज हवा के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में गुरुवार को गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।राज्य में कई जगहों पर हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान रामगढ़ में 75 मिमी बारिश हुई। वहीं, जामताड़ा में 71.2, रांची में 69.2, पूर्वी सिंहभूम में 61, पलामू में 58, सिमडेगा 51.2, सिमडेगा 46.0, हजारीबाग 40.1, खूंटी 40, धनबाद 32.6, पश्चिमी सिंह...